दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है | World’s Most Dangerous Hacker

नमस्कार दोस्तों अक्सर आपने सुना होगा कि किसी का अकाउंट Hack हो गया है तो किसी सरकारी विभाग का वेबसाइट Hack कर लिया गया है इन Hacking कार्यों को करने वाले लोग को Hacker कहा जाता है। जो किसी का भी पर्सनल Data को बिना अनुमति के Access कर सकते हैं।

Hacking की बातें सुनकर अक्सर आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े Hacker और दुनिया के 5 सबसे खतरनाक हैकर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अपनी Hacking कार्यों से पूरी दुनिया में चर्चित है। 

World's Most Dangerous Hacker

दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है जानने से पहले आइए जानते हैं कि आखिर Hacking क्या होता है। 

हैकिंग (Hacking) क्या होता है?

Hacking एक ऐसी प्रक्रिया है जो बिना अनुमति के किसी Computer सिस्टम, वेबसाइट, नेटवर्क या सॉफ्टवेयर इत्यादि में मौजूद खामियों (Bug) की मदद से उसे अपने Control में कर लेता है उसे Hacking कहा जाता है और इस प्रक्रिया को पूरा करने वाले व्यक्ति को Hacker कहा जाता है। Hacking का मुख्य उद्देश्य आपकी Data को चुराना, नष्ट करना, या उसमें बदलाव करना होता है। एक Hacker बनने के लिए तेज दिमाग और ढेर सारा Computer नॉलेज होना आवश्यक होता है। 

Hacking एक नेगेटिव शब्द है तो इसका मतलब यह नहीं होता है कि Hacking सिर्फ Illegal कार्यों के लिए किया जाता है। कई Hackers इंटरनेट की सुरक्षा करने के लिए Legal तरीका अपनाते हैं जिसे Ethical Hacker कहा जाता है। Hacking करने वाले Hacker को तीन वर्गों में विभाजित किया जाता है।

1. Black Hat Hacker

वैसे Hacker जो बिना अनुमति के आपके Computer को Access करके आपके Personal Data को चुरा लेते है और उस डेटा का उपयोग Illigall कार्यों और आप को Blackmail करने के लिए करते हैं उसे Black Hat Hacker कहा जाता है।

2. Withe Hat Hacker

वैसे Hacker जो आपसे अनुमति लेकर आपकी Computer में मौजूद खामियों (Bug) को ढूंढते हैं ताकि Black Hat Hacker इन खामियों के मदद से हमारी System या सर्वर को Hack न कर पाए। White Hat Hacker आपकी सिस्टम की Security प्रदान करते है। White Hat Hacker को Ethical Hacker भी कहा जाता है।

3. Gray Hat Hacker

वैसे Hacker जो बिना अनुमति के आपके सिस्टम में मौजूद खामियों की मदद से उसे Access तो कर लेते हैं लेकिन आपकी पर्सनल Data के साथ छेड़छाड़ नहीं करते हैं। Gray Hat Hacker  Hackिंग का कार्य अपनी Computer स्किल Improve और सीखने के लिए Hack करते है। 

दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है?

Kevin Mitnick को दुनिया का सबसे बड़ा Hacker कहा जाता है। तथा इन्हें दुनिया का पहला  हैकर भी कहा जाता है। इन्होंने मात्र 14 वर्ष की उम्र से ही बड़े बड़े कंपनी के Computer Hack करना शुरू कर दिया था। Kevin Mitnick ने Nokia, Motorola और Pentagon जैसी कंपनी के सिस्टम को भी Hack कर लिया था तथा अमेरिका की National Security Alert Program को भी Hack कर लिया था। Computer के अलावा केविन ने बस डिपो के सर्विस सिस्टम और टेलीफोन लाइन को भी Hack कर लिया था।

Kevin Mitnick का जन्म 6 August 1963 को लॉस एंजेलिस यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में हुआ था। एक समय में Kevin USA का मोस्ट साइबर क्रिमिनल घोषित किया गया था जिसके चलते उन्हें 25 साल के लिए जेल जाना पड़ा था। वर्तमान समय मे केविन Illegal कार्य को छोड़कर Knowbe4 नामक टेक्नोलॉजी फर्म चलाते है।

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक हैकर

नीचे हमने विश्व के 5 खतरनाक Hacker के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी खतरनाक कार्यों से दुनिया में चर्चित हैं।

Top 5 Most Dangerous Hacker In The World

Sl.NHackers Name
1Albert Gonzalez
2Kevin Mitnick
3Jonathan James
4Kevin Poulsen
5Garry Mickinnon

1. Albert Gonzalez

Albert Gonzalez मात्र 14 साल की उम्र में NASA को Hack कर लिया था। इनका जन्म सन 1981 ईस्वी में क्यूबा में हुआ था। इसके अलावा इन्होंने 2005 से 2007 के बीच Credit Card की सबसे बड़ा Online चोरी किया था जिसने 170 मिलियन क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को Hack करके उसके Data को बेचना शुरू कर दिया था। फिलहाल Albert Gonzalez 30 साल की सजा काट रहे है।

2. Kevin Mitnick

Kevin Mitnick का जन्म 1963 में कैलिफोर्निया में हुआ था। केविन को 1988 में अमेरिका ने सबसे बड़ा साइबर क्रिमिनल मानते हुए 1 साल का सजा सुनाया था। 1 साल की सजा काटने के बाद भी केविन के द्वारा पुनः कई बड़ी कंपनी के System को Hack करना शुरू कर दिया था जिसके चलते उन्हें दुबारा 5 साल की सजा सुनाया गया। 

गिरफ्तारी से बचने के लिए केविन 30 महीनो तक फरार रहे थे। लेकिन आखिरकार उन्हें 1955 में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। 5 साल की सजा काटने के बाद केविन Illegal कार्य को छोड़कर Cyber Security को नई दिशा देने के लिए कार्य कर रहे हैं।

3. Jonathan James

दुनिया के सबसे बड़ा स्पेस स्टेशन NASA को Jonathan James की वजह से अपना नेटवर्क 3 हफ्ते के लिए बंद करना पड़ा था। हुआ यूं था कि जॉनाथन जेम्स ने अमेरिकी सरकार की Database को Hack करके NASA के Server का Access प्राप्त कर लिया था और NASA के सभी ऑपरेशन की जानकारियां और Data चुरा लिया था। 

NASA को अपना Data रिकवर करने के लिए $41000 का खर्च लगा था। इस कार्य के लिए जॉनाथन जेम्स को कई साल जेल में गुजारना पड़ा था जेल से छूटने के बाद वह डिप्रेशन में चला गया और अंत में खुद को गोली मारकर अपने जीवन समाप्त कर लिया।

4. Kevin Poulsen

केविन पॉलसन ने 1990 में एक ऑनलाइन रेडियो शो के Call in Contest को Hack करके Show जीत लिया था। उस समय केबिन की उम्र मात्र 16 वर्ष था इसके बाद केविन ने पेंटागन के Computer नेटवर्क ARPANET को भी Hack किया था जिसका पता चलने पर FBI ने उसे नाबालिक होने के कारण केवल Warning देकर छोड़ दिया। 

उसी Warning के कारण केविन ने कुछ समय बाद 1988 में FBI की पूरी सिस्टम को Hack कर लिया था। इन सभी Illegal कार्यों के लिए केविन को 51 हफ्ते का सजा सुनाया गया जेल से वापस आने के बाद केविन बतौर पत्रकार के रूप में कार्य कर रहे हैं।

5. Garry Mickinnon

Gary Mckinnon ने एलियन और UFO की जानकारी प्राप्त करने के लिए 97 यूएस मिलिट्री और NASA को Hack कर लिया था। इनका जन्म 10 February 1966 को Scotland में हुआ था। 

साल 2001 और 2002 में गैरी ने वाशिंगटन स्थित US Military Network के 2000 Computer को Hack करके 24 घंटों के लिए बंद कर दिया था जिसके कारण 70 लाख डॉलर का नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा गैरी ने कई बड़े कंपनी के सर्वर को भी Hack किया इसके लिए अमेरिका ने इन्हें कई सालों तक जेल में रखा।

Hacker से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ)

प्रश्न – दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है?

उत्तर: दुनिया का सबसे बड़ा हैकर Albert Gonzalez, Kevin Mitnick, Jonathan James, Kevin Poulsen, Gary Mckinnon को माना जाता है। 

प्रश्न- Hacker कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर: Hacker तीन प्रकार के होते हैं- White Hat Hacker, Black Hat Hacker और Gray Hat Hacker

प्रश्न: दुनिया का सबसे पहला Hacker कौन है?

उत्तर: दुनिया का सबसे पहला हैकर Kevin Mitnickको माना जाता है।

प्रश्न- भारत का सबसे बड़ा Hacker कौन है?

उत्तर: भारत का सबसे बड़ा Hacker  1. Vivek Ramachandran · 2. Ankit Fadia · 3. Koushik Dutta · 4. Sunny Vaghela  एवं अन्य को माना जाता है।

प्रश्न- Hacking का कोर्स कितने साल का होता है?

उत्तर: Ethical Hacking का कोर्स 6 महीने से 3 साल तक का होता है।

निष्कर्ष :-

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद हम आशा करते हैं कि आपको “दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है” से सम्बंधित जानकारी लाभदायक लगी होंगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब आसान शब्दों में देने की कोशिश की है।

इस पोस्ट में दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है? के अलावा Hacking क्या है और Most Dangerous Hacker In The World इत्यादि टॉपिक के बारे में विस्तार से बताया गया है। अगर आपके मन मे Hackers से संबंधित अन्य जानकारी जानना है तो कमेंट जरुर करें।

अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट है तो आप अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्तो को भी Hacking क्या है के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *