नमस्कार दोस्तों कई बार हमें ऐसी वेबसाइट और एप्लीकेशन इस्तेमाल करना पड़ता है जिसे हमारे देश के नेटवर्क से एक्सेस नहीं किया जा सकता है क्योंकि किसी कारणवश हमारी सरकारें या सर्विस प्रोवाइडर उसे ब्लॉक किए रहती तो ऐसे में हमें उन वेबसाइट और एप्लीकेशन को VPN के जरिए आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

इसके अलावा VPN खुद को इंटरनेट पर सिक्योर रखने में सबसे ज्यादा मदद करता है। अगर आप ऑनलाइन Identity को सिक्योर रखने के लिए VPN का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज हम Top 5 Safe Vpn For Android के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप एड्रॉइड फोन के लिए Best VPN App का चयन करके अपनी Internet लाइफ को सिक्योर कर सकते हैं।
VPN Kya Hota hai?
VPN का मतलब वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है। एक ऐसी सर्विस जिससे आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी दोनों मिलती है। एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो अनसेफ नेटवर्क को सिक्योर नेटवर्क में बदलने के साथ आपकी Actual लोकेशन बदलकर आपकी ऑनलाइन आइडेंटी को दूसरे लोगों से छुपाकर ऑनलाइन कार्य को सिक्योर रखता है।
VPN का इस्तेमाल पर्सनल डाटा को हैकर से बचाने के लिए किया जाता है। VPN का उपयोग करना पूरी तरह से लीगल होता है इसे अधिकतर ऑनलाइन कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है।
VPN को पहली बार माइक्रोसॉफ्ट ने 1996 में अपने Remote Employees के लिए डिवेलप किया था। VPN का उपयोग इंटरनेट से जुड़े सभी डिवाइस में किया जा सकता है।
Top 7 Safe Android VPN App List
Sl.N | VPN App Name |
1 | Express VPN |
2 | Nord VPN |
3 | Cyber Ghost VPN |
4 | Turbo VPN |
5 | VPN Master |
6 | IPVanish VPN |
7 | Secure VPN |
Top 7 Safe Vpn For Android
इंटरनेट पर तो बहुत सारे VPN एप्स मौजूद हैं लेकिन उनमें से सेफ और सिक्योर वीपीएन को सेलेक्ट करना हमारी प्राथमिकता रहती है। नीचे एंड्रॉयड फोन के Top 7 VPN Apps के बारे में बताया गया जो आपकी प्राइवेसी के साथ साथ सभी Restriction को बाईपास कर सकता है।
1. Express VPN
टॉप 7 VPN ऐप की लिस्ट में पहले पायदान पर Express VPN का नाम आता है। क्योंकि Express VPN बेहतर Security, High Speed और Reliable Service प्रदान करता है। Express VPN No Log Policy पर वर्क करता है जिससे हमारी Activity का रिकार्ड किसी के पास नही पहुंच सकता है।
यह VPN सभी डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ ही इसे Chrome, Mozilla or Firefox ब्राउजर में Extension के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह VPN नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, आईप्लेयर जैसे स्ट्रीम वेबसाइट के अलावा Blocked वेबसाइट को भी आसानी से बाईपास करता है।
Express VPN Features
- Unlimited bandwidth
- Fast Speed
- Split tunneling
- Unlimited server switches
- Zero-knowledge DNS
- No activity logs
- 99.99% uptime
- Kill Switch
- Best-in-class encryption
- 24/7 customer support
- All major platforms supported
- 145+ servers, 94 countries
- OpenVPN, L2TP-IPsec, SSTP, PPTP
- 3 simultaneous connections
2. Nord VPN
Best VPN की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Nord VPN का नाम आता है क्योंकि इस VPN में बेहतरीन Security के साथ Data Privacy दिया जाता है। Nord VPN ऐप पनामा में रजिस्टर्ड है जहां किसी के Privacy को शेयर करने का कोई दबाव नहीं होता है। Nordvpn भी हमारी Persnal Data को स्टोर नहीं करता है।
इस VPN की मदद से सभी Restriction को बाईपास किया जा सकता है। इस VPN के साथ 6 डिवाइस एक साथ कनेक्ट हो सकता है।
Nord VPN Features
- Hide IP Address
- P2P Sharing
- Automatic Kill Switch
- CyberSec
- No Logs Policy
- Bitcoin Payments
- Military-Grade Encryption
- Content Access
- DNS Leak Protection
- Onion Over VPN
- High-Speed VPN
- SmartPlay
- Double VPN
3. Cyber Ghost VPN
जहां Safe VPN App की बात आती है वहां Cyber Ghost VPN App का नाम जरूर आता है। यह एप्स अपने बेहतरीन सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। इस VPN के साथ 7 डिवाइस एक साथ कनेक्ट हो सकता है। Cyber Ghost एप्स अपने यूजर की प्राइवेसी को सिक्योर करने के लिए DNS and IP Leak protection, AES-256 Encryption और Automatic Kill Switch का इस्तेमाल करता है।
Cyber Ghost VPN लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट के अलावा सभी ब्लॉक एप्लीकेशन और वेबसाइट को आसानी से बाईपास करता है। यह VPN 7100+ सर्वर को कवर करता है।
Cyber Ghost VPN Features
- High-speed VPN
- OpenVPN, L2TP-IPsec & PPTP protocols
- 256-bit AES encryption
- Automatic Kill Switch
- Over 3,700 global servers
- P2P sharing
- 24/7 live chat support
- Unlimited bandwidth & traffic
- Ad/malicious content blocking
- DNS & IP Leak Protection
- Supports up to 7 devices
4. Turbo VPN
अगर आप सेफ और फ्री एड्रॉइड VPN App को इस्तेमाल करना चाहते है तो Turbo VPN का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपकी security का खास ख्याल रखते हुए तैयार किया गया है। जो High Speed Data प्रोवाइड करता है। फ्री होने के वावजूद इसमें कई सारे Server से connect करने का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा कई सर्वर को पैसे देकर भी खरीदा जा सकता है।
Turbo VPN Features
- Auto Kill Switch
- Singapore Based App
- High Speed Data
- Military-grade AES 128-bit encryption
- Bypass geo-restrictions
- Zero-buffering VPN speeds
- User-friendly VPN experience
- 24*7 Support
5. VPN Master
Safe VPN ऐप लिस्ट के पांचवे पायदान पर VPN Master का नाम आता है। यह ऐप AES 128-bit encryption and OpenVPN protocols (UDP / TCP) के द्वारा यूजर की Privacy को सिक्योर करता है। इस ऐप में ब्लॉकिंग Restriction को बाईपास करने के लिए 6700+ फास्ट प्रोक्सी सर्वर मौजूद है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।
VPN Master Features
- Kill Switch
- AES 256-bit Encryption
- WiFi Protection
- DoH Service
- Anonymity
- Multiple Devices
- Website Unblocking
- Browser Extension
- Split Tunneling
- DDoS Protection
6. IPVanish VPN
एंड्रॉयड फोन के लिए सेफ VPN की लिस्ट में 6ठे नंबर पर IPVanish आता है। यह VPN 55 देशों के 1500+ से ज्यादा प्रोक्सी सर्वर को कवर करता है। यूजर की प्राइवेसी को सिक्योर रखने के लिए IKEv2 connection protocols, Advanced-standard encryption (AES-256) और IPv6 leak protection पर वर्क करता है। इस VPN को गूगल प्ले स्टोर पर 4 पॉइंट की रिव्यु के साथ 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने यूज किया है।
IPVanish VPN Features
- SOCKS5 Web Proxy
- Unlimited Server Switching
- Unlimited Bandwidth
- 256-Bit AES Encryption
- Multiple VPN Protocols
- Unlimited P2P Traffic
- Multi-Platform Protection
- Anonymous Torrenting
- No Logs
- Geo-Locked Content Access
7. Secure VPN
Top VPN List के सातवें पायदान पर Secure VPN को रखा गया है। क्योंकि यह VPN फ्री के साथ-साथ Large number of servers और high-speed bandwidth के साथ प्रोवाइड किया गया है। इस VPN को गुगल प्ले स्टोर पर 4.6 के रेटिंग के साथ 50 मिलियन से ज्यादा लोग ने डाऊनलोड किया है।
Secure VPN Features
- Large number of servers
- high-speed bandwidth
- Strict no-logging policy
- Smart choose server
- Well-designed UI, a few ADs
- No usage and time limit
- No registration or configuration required
- No additional permissions required
- Tiny size, more safer
VPN से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न (FAQ)
प्रश्न – VPN का फूल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर: VPN Full Form – Vartual Private Network होता है।
प्रश्न – Pubg Mobile Lite के लिए सबसे अच्छा VPN कौन सा है?
उत्तर – Pubg Mobile Lite भारत में खेलने के लिए ऊपर दिए गए सभी VPN का प्रयोग किया जा सकता है।
प्रश्न – क्या भारत में VPN इस्तेमाल करना अपराध है?
उत्तर: जी नहीं, भारत में कही भी VPN का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन भारत सरकार द्वारा बैन किए गए वेबसाईट को VPN के मदद से ओपन करने पर मुश्किल में पड़ सकते है।