MyTeam11 Kya Hai | MyTeam11 Se Paise Kaise Kamaye 

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी Fantasy Sports Game खेलते है और बार बार हार जाते है। तो आज हम MyTeam 11 फैंटसी ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है जिसमें गेम खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते है। इस ऐप में कम कंपटीशन होने की वजह से आपके जीतने की चांस सबसे ज्यादा रहता है। इस ऐप्स पर क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, रमी, पोकर, आदि फैंटसी गेम्स खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते है। 

MyTeam11 Kya Hai

वैसे इंटरनेट पर कई सारे फैंटसी स्पोर्ट्स गेम्स ऐप मौजूद है जो सबसे ज्यादा 1st विनर प्राइज देने का दावा करता है लेकिन उनमें ज्यादा कंपटीशन की वजह से अधिकतर लोग हार जाते है। इसीलिए इस लेख में MyTeam 11 Kya Hai और इस ऐप से कैसे पैसे कमा सकते है इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है। 

MyTeam11 Kya Hai? 

MyTeam11 एक Online Game App है जो Fantasy Sports पर आधारित है। जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बेसबॉल, हॉकी और रमी जैसे गेम को खेल कर Real Cash जीत सकते हैं और उन Real Cash को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इस ऐप को वर्ष 2016 में रंजीत सिहाग और विनीत गोधरा ने मिलकर लांच किया था। इस ऐप का हेड क्वार्टर जयपुर राजस्थान में स्थित है। नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग इस ऐप का ब्रांड एंबेसडर है जिसकी वजह से यह काफी ऐप काफी लोकप्रिय हो चुका है। MyTeam11 App पर वर्तमान में 18 मिलियन से अधिक सक्रिय यूजर हैं। 

MyTeam11 को डाऊनलोड कैसे करें? 

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है। जबकि आईफोन यूजर्स के लिए एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।  इस ऐप को MyTeam11 की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। नीचे डाउनलोड करने का तरीका दर्शाया गया है। 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर में MyTeam11 की ऑफिशियल वेबसाइट www.myteam11.com ओपन करें।
  1. ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद Download For Android User के बटन पर क्लिक करें।
  1. डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके एंड्राइड फोन में MyTeam11 App Download होना शुरू हो जायेगा और डाऊनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल करें। 
  1. इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने पर आपके फोन में एक नोटिफिकेशन (For Security your phone is not allowed to install Unknown apps from this site) आयेगा जो इस ऐप्स की installation के परमिशन की मांग करेगा।
  1. आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर Unknown Sources / Allow From This Source को ऑन कर दे। 
  1. अब आपके एंड्राइड फोन में MyTeam 11 आसानी से इंस्टॉल हो जाएगा। 

MyTeam11 में अकाउंट कैसे बनाएं? 

किसी भी एप्स में Fantasy Sports Game खेलने के लिए अकाउंट बनाना बेहद जरूरी होता है नीचे MyTeam 11 में अकाउंट बनाने का प्रोसेस दिया गया है। 

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में MyTeam11 App को ओपन करें। 
  1. ऐप ओपन होने के बाद भाषा का चयन करें और उसके बाद Save बटन पर क्लिक करें। 
  1. ऐप के होम पेज पर ही Register का ऑप्शन दिया रहेगा उस पर क्लिक करें। 
  1. अब आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें। 
  1. अब आप के भरे गए मोबाइल नंबर या ईमेल पर चार अंको का ओटीपी भेजा जाएगा। 
  1. उस OTP को दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें। 
  1. ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपका MyTeam 11 में सफलतापूर्वक बन चुका है और अब फैंटसी गेम खेल सकते हैं।

MyTeam 11 में Account Verify कैसे करें। 

इस ऐप में जीते हुए पैसे को अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए एकाउंट वेरीफाई करना पड़ता है अन्यथा आप पैसे को Withdraw नहीं कर सकते हैं। निचे अकाउंट वेरिफाई का प्रोसेस दिए जा रहा है।

  1. सबसे पहले माय टीम इलेवन ऐप ओपन करें और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
  1. अब आपके सामने Verify का ऑप्शन दिख जाएगा जिनमें ईमेल आईडी, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने का ऑप्शन रहेगा।
  1. ईमेल आईडी को ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करने के बाद पैन कार्ड के बगल में वेरिफाई पर क्लिक करे।
  1. अब आप पैन कार्ड के अनुसार अपना नाम जन्मतिथि और पैन कार्ड की फ्रंट फोटो अपलोड करके वेरिफाई कर लें। 
  1. इसके बाद बैंक एकाउंट वेरिफाई करना है जिसमे आपके बैंक का अकाउंट नंबर, IFSC Code और अकाउंट होल्डर का नाम दर्ज करके बैंक अकाउंट वेरीफाई करें। 
  1. अब कुछ ही समय में आपका MyTeam 11 एकाउंट सफलता पूर्वक वेरीफाई हो जाएगा इसके बाद जीते हुए पैसे को Withdraw कर सकते है। 

MyTeam 11 में गेम्स खेलने के फायदे? 

अन्य फेंटेसी एप के मुकाबले myteam11 में गेम खेलने के कई फायदे हैं जो निचे दर्शाएं जा रहे हैं। 

  1. भारत का एकमात्र Fantasy App जिसमें 9 स्पोर्ट्स गेम उपलब्ध है जैसे – क्रिकेट फुटबॉल बास्केटबॉल कबड्डी बॉलीवुड हॉकी बेसबॉल हैंडबॉल और फैंसी रग्बी 
  1. यह एक सुरक्षित और विश्वसनीय ऐप है जिसमें आपका जीता हुआ पैसा सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। 
  1. इस ऐप में जीते हुए Real Cash को Instant Cash Withdrawal की सुविधा प्रदान किया जाता है। 
  1. इस ऐप में फेंटेसी स्पोर्ट्स के अलावा Quiz की सुविधा प्रदान करता है जिस में भाग लेकर भी Real Cash जीत सकते हैं।
  1. इस प्लेटफार्म पर Regular Play और Safe Play मोड में फैंटसी गेम खेलने की सुविधा प्रदान करता है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी मोड़ में गेम खेल सकते हैं। 
  1. इस ऐप में कस्टमर सपोर्ट की सुविधा दिया जाता है जो यूजर की किसी भी समस्या को जल्द निवारण करने में मदद करता है। 

MyTeam 11 से पैसे कैसे कमाएं? 

इस ऐप्स से पैसे कमाने का मुख्य 3 तरीके है। जिसके बारे में निचे बताया गया है। आप उन तरीको को फॉलो करके Earn कर सकते है। 

  1. Fantasy Sports खेल कर
  2. Quiz खेलकर
  3. Referral ke द्वारा

1. MyTeam 11 में Fantasy Sports Game खेलकर पैसे कैसे कमाए? 

इस ऐप के द्वारा पैसे कमाने का लोकप्रिय तरीका गेम खेल कर पैसे कमाना है। इस ऐप में कुल 9 गेम उपलब्ध है जिसमें फेंटेसी टीम बनाकर कॉन्टेस्ट ज्वाइन करके गेम खेलना होता है अगर आप उस कांटेक्ट को जितने हैं तो पैसे मिलते हैं। उस पैसे को आप सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

2. MyTeam 11 में क्विज खेलकर पैसे कैसे कमाएं? 

इस ऐप में फैंसी गेम के अलावा Quiz की सुविधा दिया जाता है जिसमें अपने सामान्य ज्ञान का प्रयोग करके क्विज में पूछें गए सवालों का सही जवाब देते हैं तो आपको पैसे दिए जाते है। इन पैसों को भी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। 

3. MyTeam 11 में Refer करके पैसे कैसे कमाएं? 

इस ऐप में रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के तहत पैसे कमाने का सुविधा देता है अगर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को रेफर करते हैं और वह व्यक्ति इंस्टॉल करते समय आप का Referral Code से रिजिस्टर करके पहला गेम खेलता है तो आपको ₹50 साइनअप बोनस दिया जाता है। 

इसके अलावा जो व्यक्ति आपका रेफरल कोड इस्तेमाल किया है यदि वह MyTeam 11 में पैसे Add करता है तो आपको 5% का कमीशन दिया जाएगा। 

MyTeam 11 में पैसे Add कैसे करें? 

माय टीम इलेवन में गेम खेलने के लिए कॉन्टेस्ट ज्वाइन करना पड़ता है जिसके लिए जॉइनिंग फीस देनी होती है। आप नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके माय टीम इलेवन के वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हैं। 

  1. MyTeam11 वॉलेट में पैसे ऐड करने के लिए सबसे पहले माय टीम इलेवन ऐप को ओपन करें। 
  1. उसके बाद नीचे Wallet ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें और उसके बाद Add Cash पर क्लिक करें। 
  1. Add Cash पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Popup विंडो ओपन होगा जिसमें आपका डेट ऑफ बर्थ और एरिया का पिन कोड दर्ज करना। 
  1. डेट ऑफ बर्थ और पिन कोड दर्ज करने के बाद Join Contest पर क्लिक करें।
  1. अब आपके सामने अमाउंट भरने करने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपनी सुविधा Ammount दर्ज करके निचे Add Cash पर क्लिक करें। 
  1. उसके बाद पेमेंट करने के लिए कई ऑप्शन जैसे – UPI, PhonePe, Paytm, Mobikwik, Net Banking दिए जाएंगे।
  1. अब इनमें से किसी ऑप्शन का चयन करके Payment पूरा करें। 
  1. पेमेंट पूरा करने के बाद आपके पैसे माय टीम इलेवन वॉलेट में ऐड हो चुके होंगे आप इन पैसों की मदद से गेम खेल सकते हैं। 

MyTeam11 में पैसे Withdraw कैसे करें? 

MyTeam 11 पर जो भी गेम्स या क्यूज खेल कर पैसे earn करते हैं वह वॉलेट में चले जाते हैं। पैसे निकालने के लिए माय टीम इलेवन अकाउंट वेरीफाई करना पड़ता है अकाउंट वेरीफाई करने का प्रोसेस ऊपर में बताया गया है। MyTeam11 Wallet से बैंक अकाउंट में पैसे भी Withdraw करने का प्रोसेस नीचे दिया जा रहा है। 

  1. सबसे पहले MyTeam11 App ओपन करें। 
  1. इसके बाद नीचे दिए गए Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करें। Wallet पर क्लिक करने के बाद कई ऑप्शन दिए रहते हैं। 
  1. उसमें से Withdraw Money पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे Enter Withdraw Amount लिखा रहेगा।
  1. आप उस बॉक्स में जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट दर्ज करके और नीचे Slide To Withdraw के जाकर स्लाइड करें। 
  1. इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपका पैसे कुछ समय बाद आपके खाते में Deposit कर दिए जाएंगे। 

MyTeam 11 में Fantasy Cricket कैसे खेलें? 

माय टीम इलेवन ऐप में सबसे ज्यादा फैंसी क्रिकेट लोकप्रिय गेम है। फेंटेसी क्रिकेट गेम खेलने के लिए आपको एक टीम बनाना पड़ता है टीम बनाने के लिए 100 पॉइंट दिए जाते है। 

उस पॉइंट के माध्यम से जारी क्रिकेट मैचों के दोनो टीम में से बेस्ट 11 प्लेयर की मदद से एक टीम क्रिएट करना पड़ता है जिसमे बैट्समैन, विकेटकीपर, ऑल राउंडर, बॉलर, कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनना पड़ता है।। आप एक टीम से केवल 7 खिलाड़ियों का चयन कर सकते है। नीचे Fantasy Cricket Game खेलने का तरीका बताया जा रहा है। 

  1. सबसे पहले माय टीम इलेवन ऐप ओपन करें ओपेन करते ही जारी सभी क्रिकेट मैच दिया रहेगा। 
  1. आप अपनी जानकारी के अनुसार उस क्रिकेट मैच पर क्लिक करके Create Team के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  1. आप उस मैच के दोनों टीमों में से बेस्ट 11 प्लेयर को सेलेक्ट करें जैसे – 1-2 विकेटकीपर, 3-4 बैट्समैन, 2-3 ऑल राउंडर, 3-4 बॉलर और 1 कैप्टन एंड 1 वाइस कैप्टन चुन कर Save And Continue पर क्लीक करे। 
  1. इसके बाद आपको अपनी टीम का एक कैप्टन और एक वाइस कैप्टन सिलेक्ट करना है (ध्यान रहे कैप्टन और वाइस कैप्टन वैसे खिलाड़ी का चुने जो इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है क्या आपको विनर बनाने में इनका अहम योगदान होता है।) 
  1. उसके बाद कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने का ऑप्शन आएगा जिसमें जॉइनिंग फीस का भुगतान करके उस कांटेक्ट में भाग ले सकते हैं। 
  1. अगर आप का बनाया हुआ टीम इस मैच में शानदार प्रदर्शन करता है और आप कॉन्टेस्ट के प्रथम स्थान हासिल कर लेते है तो आप लाखों रुपए जीत सकते हैं। 

क्या MyTeam11 App सेफ है? 

इस समय इंटरनेट पर बहुत सारे Fantasy Game ऐप मौजूद है जो सेफ नहीं होते हैं लेकिन MyTeam 11 रियल और सेफ हैं इसमें आप जीते हुए पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। इस ऐप का विज्ञापन स्पोर्ट्स जगत के कई महान हस्तियां करते हैं जिससे इसके विश्वसनीयता पर संदेह नहीं होता है। 

MyTeam 11 हेल्पलाइन 

MyTeam 11 में गेम खेलने संबंधित, अकाउंट वेरीफाई या पेमेंट संबंधित किसी तरह की समस्या उत्पन्न होता है तो आप इनके कस्टमर सपोर्ट ईमेल आईडी support@myteam11.com के द्वारा संपर्क कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते है। 

MyTeam 11 ऐप से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न – MyTeam 11 ऐप गूगल प्ले स्टोर पर क्यों नहीं उपलब्ध है? 

उत्तर:  क्योंकि फेंटेसी एप रिस्क से भरपूर गेम होते हैं इसलिए गूगल इन रिस्की फैंटसी ऐप को प्ले स्टोर पर नही रखता है। 

प्रश्न- My Team 11 में एक बार में कितना पैसा ऐड कर सकते हैं?

उत्तर: MyTeam 11 के वॉलेट में एक बार में ₹50 से ₹1000 रुपए तक ऐड कर सकते हैं।

प्रश्न-  MyTeam 11 में एक दिन में कितना पैसा Withdraw कर सकते हैं?

उत्तर- इस ऐप की मदद से 1 दिन में ₹200 से ₹1 लाख रूपया तक अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं। 

प्रश्न- क्या माय टीम इलेवन ऐप भारत में लीगल है?

उत्तर जी हां भारत में फैंटसी गेम खेलना लीगल है जिससे MyTeam 11 भी लीगल माना जाता है।

प्रश्न- क्या यूपीए की मदद से माय टीम इलेवन में पैसे ऐड कर सकते हैं?

उत्तर:  जी हां, आप इस ऐप में UPI की मदद से पैसे ऐड और Withdraw भी कर सकते हैं। 

प्रश्न- क्या बिना पैन कार्ड के MyTeam11 ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं? 

उत्तर: आप बिना पैन कार्ड के माय टीम इलेवन में गेम खेल सकते हैं लेकिन जीते हुए पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य हैं।

प्रश्न- क्या MyTeam 11 ऐप को 18 वर्ष की से कम उम्र वाले व्यक्ति इस्तेमाल नही कर सकते है?

उत्तर- 18 वर्ष से कम उम्र वाले व्यक्ति इस ऐप को इस्तेमाल तो कर सकते है लेकिन पैस ऐड और Withdraw नहीं कर सकते हैं। 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे अपने पेरेंट्स के बैंक अकाउंट और पैन कार्ड को ऐड करके गेम खेल सकते हैं।

Conclusion – MyTeam 11 पर Fantasy Game खेलना रिस्क और जोखिम से भरपूर होता है। इसलिए आप सोच समझकर ही इस ऐप का इस्तेमाल करें। हालांकि अन्य फेंटेसी ऐप के मुकाबले MyTeam 11 App में कम कंपटीशन की वजह से विनिंग का चांस ज्यादा रहता है।

अगर आपको MyTeam 11 ऐप से गेम खेल कर पैसे कमाना है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें और अपने दोस्तों या रिश्तेदार को शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *