नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी दूसरे स्थान से अपने परिवार या रिश्तेदार के घर पर Mobile Phone भेजना चाहते हैं जो सुरक्षित तरीके से उनके पास पहुंच जाए तो एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित मोबाइल भेजने के लिए Courier का सहायता ले सकते हैं जो बेहद ही कम कीमत पर आपकी सामान को मनपसंद डेस्टिनेशन तक पहुंचाता है।
आज भी सभी लोग को Courier से मोबाईल फ़ोन भेजना नहीं आता है इसलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से Courier से Mobile Phone कैसे भेजें के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से Mobile Phone के अलावा अन्य सामान को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकते हैं।

How To Send Mobile Phone Through Courier के बारे में जानने से पहले सबसे पहले “Courier क्या है” के बारे में जान लेते हैं।
Courier Kya Hai?
Courier एक ऐसी सर्विस है जो आपके सामान, डॉक्यूमेंट या पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान सुरक्षित पहुंचाता है। Courier आपके सामानों को जल्दी और सुरक्षित एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाता है और इसके बदले कुछ चार्ज देना पड़ता है।
भारत में कई Courier कंपनियां हैं जैसे- DTDC, Bluedart, Delhivery, DotZot, Gati, DHL, FedEx, XpressBees, Ecom Express, Wow Express इत्यादि। इसके अलावा हर राज्य एवं शहर में छोटी-छोटी क्षेत्रीय Courier कंपनियां भी मौजूद हैं।
Courier करने के फायदे
डिजिटल युग आने से Courier की लोकप्रियता भी बढ़ी है। लोग अपने सामान को लाने-जाने से बचने के लिए Courier का उपयोग कर रहे है। नीचे Courier करने के फायदे बताए जा रहे हैं।
- Courier करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको उस सामान को पहुंचाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- Courier आपकी समय को भी बचाता है क्योंकि दूसरे स्थान पर पार्सल पहुंचाने में आपका समय तो बर्बाद होता ही है
- Courier आपके सामान को बेहद कम खर्चे में दूसरे स्थान तक पहुंचाता है अगर आप खुद से उस पार्सल को पहुंचाने जाएंगे तो ज्यादा खर्च होगा।
- Courier आपके सामान को सुरक्षित पहुंचाता है।
- Courier से भेजे जाने वाले सामान को ट्रैक भी कर सकते हैं।
Courier और उसके फायदे जानने के बाद इस पोस्ट के मेन टॉपिक How To Send Mobile Phone Through Courier के बारे में जान लेते हैं।
How To Send Mobile Phone Through Courier
भारत में अनेकों कुरियर कंपनियां हैं जो आपके नजदीकी क्षेत्र में ऑफिस खोले रहते हैं। उन सभी कंपनियां में Courier करने का प्रोसेस लगभग समान रहता है। नीचे दिए गए तरीको को फॉलो करके अपने Mobile Phone को कुरियर से भेज सकते हैं।
- Courier के द्वारा Mobile Phone भेजने के लिए सबसे पहले उस Mobile Phone को एक अच्छे से बॉक्स में पैक कर दें।
- Mobile Phone को बॉक्स में पैक करने के बाद उस बॉक्स के ऊपर में सफेद कागज चिपका दे।
- उस कागज के ऊपर में उस Mobile Phone को जिस स्थान पर भेजना चाहते हैं उस स्थान का ऐड्रेस पिन कोड और मोबाइल नंबर इस फॉर्मेट में लिखें.
To- मोबाइल फ़ोन प्राप्त करने वाले का नाम
Address – जहा भेजना चाहते है उस स्थान का पता
Mobile Number- मोबाइल फ़ोन प्राप्त करने वाले का मोबाईल नम्बर)
- इसके बाद नीचे आप अपना नाम पता और मोबाइल नंबर नीचे दिए फॉर्मेट में दर्ज करें।
From- अपना नाम
Address- अपना पुरा एड्रेस
Mobile- अपना एक्टिव मोबाईल नंबर
- इसके बाद पैक किए गए Mobile Phone को अपने नजदीकी किसी कुरियर ऑफिस या शॉप में Courier करने के लिए देना होगा।
- Courier वाले आपके Mobile Phone के वजन और भेजा जाने वाले एड्रेस के अनुसार चार्ज लेगा और एक पर्ची निकाल कर देगा। जिनसे आपके पार्सल या मोबाइल फ़ोन को ट्रैक करने के लिए Docket Number दिया रहेगा।
- उस पर पर्ची और डॉकेट नंबर को संभाल कर रखें क्योंकि अगर आपका पार्सल या Mobile Phone दिए गए पते पर नहीं पहुंचता है तो उसी डॉकेट नंबर के द्वारा आपके पार्सल को ट्रैक किया जा सकता है।
Online Courier Kaise Kare | घर बैठे कोरियर कैसे करें?
भारत में कई ऐसी Courier कंपनियां हैं जो आपके पार्सल को घर से Pickup करता है और भेजता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन करना पड़ता है। नीचे हम Delhivery Courier (जो एक कोरियर कम्पनी है) के द्वारा पार्सल भेजने का तरीका बताया गया है।
- सबसे पहले डिल्हीवरी की ऑफिशल वेबसाइट delhivery.com को ओपन करें।
- होम पेज ओपन होने के बाद ऊपर में दिए गए Delhivery Direct पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें पिक अप पिन कोड और डिलीवरी पिन कोड दर्ज करके Ship Now पर क्लिक करें। ( Pickup PinCode में अपना पिन कोड दर्ज करे और Delivery Pincode में जहां पार्सल भेजना है वहां का पिन कोड दर्ज करें।)
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP Veriffy कर लेना है।
- OTP Veriffy करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें पैकेज का साइज, पैकेज की कैटेगरी एवं सब कैटेगरी और पैकेज वैल्यू दर्ज करके Get Price पर क्लिक करें।
- इसके बाद पार्सल डिलीवरी करने के लिए दो मोड दिखाई देंगे, स्टैंडर्ड मोड और एक्सप्रेस मोड। इसमें से किसी मोड को चयन करके Proceed To Book पर क्लिक करें। (स्टैंडर्ड मोड में पार्सल थोड़ा लेट से पहुंचेगा और पैसा कम लगेगा जबकि एक्सप्रेस मोड में पैसा ज्यादा लगेगा जिसके कारण पार्सल जल्दी पहुंचेगा)
- इसके बाद Pickup Detail में अपना नाम, पूरा पता ईमेल मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करके Conform Address पर क्लिक करें।
- इसके बाद Delivery Details में जिसे आप पार्सल भेजना चाहते हैं उसका नाम, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि दर्ज करके Conform Address पर क्लिक करें।
- इसके बाद Shipper Identification के लिए आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें ओर PICKUP Date का चयन करके पेमेंट के लिए Pay पर क्लिक करें।
- जैसे ही पेमेंट करेंगे उसके बाद आपको Tracking ID दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपने पार्सल को ट्रैक कर सकते।
Courier Track Kaise Kare?
Courier को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले सबसे पहले Courier कम्पनी (जिस Courier कम्पनी से पार्सल भेजे है) के ऑफिशल वेबसाइट ओपेन करें।
- इसके बाद Track या Track Your Order पर क्लीक करें।
- उसके बाद Tracking ID दर्ज करके Track पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने पार्सल से संबंधित सारी जानकारी जैसे – पार्सल कहा पहुंचा, कब पहुंचेगा इत्यादि दिया रहा।
Courier से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- Courier कितने दिन में पहुंचता है?
उत्तर: Courier आपके प्रोडक्ट और भेजा जाने वाले एड्रेस के ऊपर निर्भर करता है अनुमानतः कुरियर 2 से 15 दिन के बीच पहुंचता है।
प्रश्न- Courier से मोबाइल भेजने में कितना चार्ज लगता है?
उत्तर: Courier का चार्ज पार्सल के वजन और डिलीवरी एड्रेस के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में Mobile Phone भेजते हैं तो आपको लगभग ₹200 का चार्ज लग सकता है।
प्रश्न – अपना नजदीकी Courier कम्पनी का पता कैसे करें?
उत्तर: नजदीकी Courier कम्पनी का पता जानने के लिए गुगल पर Courier Near Me लिखकर सर्च करेंगे तो आपके नजदीक वाले सभी Courier कम्पनी का पता और उसके मोबाइल नम्बर आ जाएगा।
Conclusion: हम आशा करते हैं कि आपको How To Send Mobile Phone Through Courier से सम्बंधित जानकारी लाभदायक लगी होंगी। इस लेख के माध्यम से हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।
यदि इसके अलावा आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते।