Google Pay Account Kaise Banaye?

अगर आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए Secure Payment Apps ढूंढ रहे हैं जो आपके पैसा और ट्रांजैक्शन को सुरक्षित रखते हुए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्रदान करता हो तो आज हम भारत का सबसे सुरक्षित मनी ट्रांसफर एप Google Pay के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Google Pay Account Kaise Banaye

आज के डिजिटल जमाने में कैशलेश लेनदेन करना बहुत ही आसन हो गया है। मात्र कुछ ही सेकंड में किसी भी व्यक्ति को घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। ऑनलाइन पैसे की लेनदेन को आसान बनाने में ई-वॉलेट और मोबाइल पेमेंट ऐप्स की अहम भूमिका है। वैसे ही Google Pay भारत का Best Money Transfer App है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Google Pay क्या है, Google Pay Account Kaise Banaye, Google Pay Se Paise Transfer Kaise Kare इत्यादि के बारे में जानकारी देने आए है इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। 

Google Pay Kya Hai? 

Google Pay एक Online Payment App है जिसके द्वारा ऑनलाइन पैसों की लेनदेन किया जाता है। यह UPI Based मोबाइल एप्लिकेशन है। पैसों की लेनदेन के अलावा Google Pay के द्वारा मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, ट्रेन-फ्लाईट-बस टिकट बुकिंग, फास्ट टैग की सुविधा इत्यादि सेवाओं का लाभ दिया जाता है। 

इस ऐप को 19 सितंबर 2017 में गूगल के द्वारा Tez नाम से लॉन्च किया गया था। हालांकि कुछ ही दिनों यानी 28 अगस्त 2018 में इस ऐप का नाम बदलकर Google Pay कर दिया गया था। इस एप के द्वारा ऑनलाइन लेनदेन करने पर एक्साइटिंग के गिफ्ट वाउचर और कैशबैक दिया जाता है जिसकी वजह से कम समय में यह एप्लीकेशन लोकप्रिय हो गया। 

Google Pay का उपयोग लगभग 80 मिलियन से ज्यादा सक्रिय यूजर करते हैं। जबकि इस ऐप को डेढ़ सौ मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। गूगल पे एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस मोबाईल के लिए भी उपलब्ध है। 

Google Pay इस्तेमाल करने के फायदे? 

Google Pay इस्तेमाल करने के कई बेनिफिट है नीचे निम्नलिखित Google Pay Benefits को दर्शाए गए हैं। 

  • Google Pay एक फ्री Mobile Payment App हैं। जिसके द्वारा ऑनलाइन लेनदेन करने पर कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। 
  • Google Pay को Google Security के साथ लॉन्च किया गया है जिसके कारण यूजर की पर्सनल डाटा और ट्रांजेक्शन सिक्योर रहता है। 
  • भारत में मौजूद अन्य मोबाइल पेमेंट एप के मुकाबले Google Pay का इंटरफेस बेहद आसान है। जिसके चलते पैसे भेजने में कोई परेशानी नही होता है। 
  • इस पेमेंट एप का उपयोग ऑनलाइन लेनदेन के लिए करने पर कैशबैक ऑफर्स, वाउचर और कूपन भी दिया जाता है।

Google Pay के बारे में जानने के बाद अब Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। 

Google Pay Account Kaise Banaye?

अगर आप Google Pay के जरिए ऑनलाइन लेनदेन करना चाहते हैं तो इस ऐप पर अकाउंट बनाना पड़ता है अकाउंट बनाने का प्रोसेस नीचे बताया गया है। 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Play Store या Apple Apps Store ओपन करे। 

2. इसके बाद सर्च बॉक्स में Google Pay सर्च करके Install करें। 

3. जैसे ही Google Pay Application आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है तो उसे ओपन करें। App ओपन होते ही कुछ परमीशन मांगेगा जिसे Allow कर दे। 

4. Permission Allow करने के बाद मोबाइल नंबर इंटर करने का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें। 

5. Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में मौजूद जीमेल अकाउंट Show होगा जिसको चयन करके Accept And Continue पर क्लिक करें। 

6. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा वह OTP स्वतः Verify हो जाएगा। अगर स्वतः वेरिफाई नही होता है तो ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई कर ले। 

7. अब आपके Google Pay Application को Secure करने के लिए Phone Screen Lock या Google PIN Create करने का ऑप्शन आएगा जिसमें से किसी एक चयन करके Next बटन पर क्लिक करें। 

8. Congratulations अब आपके मोबाइल में Google Pay Account सफलतापूर्वक बन चुका है।

हालांकि Google Pay की मदद से ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए बैंक अकाउंट ऐड करना पड़ता है तो चलिए बैंक अकाउंट ऐड करने की प्रोसेस भी बताते है। 

How To Add a Bank Account On Google Pay? 

Google Pay के द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए बैंक एकाउंट बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसलिए इस प्रोसेस को ध्यानपूर्वक फॉलो करे। 

1. Google Pay में  बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए ऊपर राइट साइड कॉर्नर में Profile के आइकॉन पर क्लिक करे।

2. Profile Icon पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जिनमें से Setting के बटन पर क्लिक करें। 

3. अब Payment Method पर क्लिक करके फिर Add Bank Account पर क्लिक करें। 

4. अब आपके स्क्रीन पर सभी बैंक का लिस्ट आ जाएगा जिनमें से आप अपना बैंक (वह बैंक जिसमे आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है) को सेलेक्ट करें।  बैंक पर क्लिक करते ही कुछ परमिशन मांगेगा जिसे Allow करें। 

5. अब आपके बैंक के साथ मोबाइल नंबर को Verify करने के लिए Send SMS पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक अकाउंट नंबर Show करेगा इसके बाद Continew बटन पर क्लिक करें। 

6. अब आपके एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक और एटीएम कार्ड के Expire Date को दर्ज करके Next के आइकन पर क्लिक करें। 

7. अब Create UPI PIN पर क्लिक करे। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करके 6 अंक का यूपीआई पिन बनाकर Done पर क्लिक करे। पुनः वहीं 6 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करके Done पर क्लिक कर दें। 

अब आपके Google Pay बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो गया है अब इसकी मदद से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, रिचार्ज बिल पेमेंट, क्यूआर कोड जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Google Pay से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

  1. अगर आप गूगल पर की मदद से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल पर एप्लीकेशन ओपन करें।
  1. इसके बाद जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उस नंबर को सिलेक्ट करें।
  1. फिर पेपर क्लिक करें और उतना अमाउंट को दर्ज करें जितना भेजना चाहते हैं।
  1. अब Proceed To Pay पर क्लिक करें और यूपीआई पिन इंटर करें।
  1. जैसे ही यूपीआई पिन इंटर करेंगे उसके बाद तुरंत आपका बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

Google Pay से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न- Google Pay क्या है?

उत्तर: गूगल पे एक ऑनलाइन UPI Based Payment Apps है जिसकी मदद से ऑनलाइन लेनदेन किया जाता है।

प्रश्न-  क्या बिना ATM Card के Google Pay बना सकता है?

उत्तर: जी नहीं, बिना एटीएम कार्ड के Google Pay में ऑनलाइन लेन-देन नहीं कर सकते हैं।

प्रश्न-  Google Pay Customer Care Number क्या है?

उत्तर:  Google Pay Toll Free Number 1800 419 0157 है। Google Pay संबंधित किस प्रकार की समस्या के लिए संपर्क कर सकते हैं।

प्रश्न- Google Pay UPI PIN कितने अंक का होता है?

उत्तर: Google Pay यूपीआई पिन 6 अंको का होता है। 

प्रश्न- Google Pay में यूपीआई पिन कैसे चेंज करें?

उत्तर- गूगल पर में यूपीआई पिन चेंज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 
Google Pay ओपन करे।
फिर Profile Icon पर क्लिक करें।
बैक एकाउंट पर क्लिक करे।
फिर 3 Dot पर क्लिक करे।
Change UPI PIN पर क्लिक करे।
नया UPI PIN बनाकर Done पर क्लिक कर दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *