नमस्कार दोस्तों अगर आप स्पोर्ट्स और एडवेंचर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक शानदार कैमेरा डिवाइस की तलाश कर रहे हैं जो आपके परिस्थितियों के अनुकूल सबसे बेहतर साथ दे तो आपके लिए GoPro कैमरा डिवाइस सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। गोप्रो कैमरा के वीडियो के सामने DSLR भी फेल हो जाते है।

अगर आप Youtube Vlogging, Moto Vlogging और Cycle Vlogging करना चाहते हैं तो GoPro कैमरा आपके Vlogging Life को बेहतर बना सकता है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Gopro Kya Hai? Uses, Features, Fayde & Nuksan के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
GoPro Kya Hai?
GoPro एक एक्शन कैमरा डिवाइस है। जो Sports वीडियो और एडवेंचर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए काफी मशहूर है। इस कैमरो को खासकर एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कैमरे में बेहतर स्टेबलाइजेशन, 4K Resolution और साइज की वजह से काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ है। GoPro कैमरा बेहद छोटे और हल्के होते हैं इसलिए इसे हेलमेट, साइकिल के हैंडल पर भी बांधकर वीडियो शूट किया जाता है।
GoPro Uses (कैमरा का इस्तेमाल)
GoPro कैमरा को सबसे ज्यादा Youtuber वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस कैमरा का इस्तेमाल विभिन्न तरीकों से किया जाता है जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है।
यूट्यूब वीडियो बनाने मे
GoPro का सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूट्यूब के वीडियो बनाने पर हो रहा है। आजकल सभी Youtuber जो ब्लॉगिंग करते हैं उनके पास GoPro कैमरा अनिवार्य होता है। GoPro कैमरा छोटा होने की वजह से इसे रखने में आसानी होता है तथा इसके शानदार फीचर्स जैसे- Ultra Wide Angle, TimeLapse Footage, 4K Video Recording to Waterproof इत्यादि यूट्यूब के वीडियो बनाने में काफी ज्यादा मदद करते हैं।
स्पोर्ट्स और एडवेंचर वीडियो रिकॉर्डिग
स्पोर्ट्स वीडियो और एडवेंचर वीडियो बनाने में दौड़ भाग होता है। इसमें स्टेबलाइजेशन का महत्वपूर्ण योगदान होता है। GoPro कैमरा स्टेबलाइजेशन के साथ बेहद हल्के और कंपैक्ट होते हैं जिसके कारण इसे आसानी से उठाकर दौड़ भाग किया जा सकता है। जबकि DSLR कैमरा बेहद भारी होते है जिसे आसानी से वीडियो शूट नही किया जा सकता है।
MotoVlogging ओर CycleVlogging
आजकल GoPro कैमरा का उपयोग सबसे ज्यादा MotoVlogging और Cycle Vlogging के लिए किया जा रहा है। क्योंकि इस कैमरा को बाइक हेलमेट या साइकिल हेलमेट में आसानी से फिट हो जाता है तथा इसे बाइक और साइकिल के हैंडल में भी बांधकर वीडियो बनाया जा सकता है।
प्रोफेशनल फोटोग्राफी
आजकल सभी प्रोफेशनल फोटोग्राफर GoPro का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि GoPro में अल्ट्रा वाइड एंगल, टाइम लेप्स और माउंट करने की सुविधा मिलता है जो बड़े-बड़े कैमरा में दिया जाता है जो बेहद ही वजनदार होते है। GoPro कैमरा वाटर प्रूफ होता है जिससे फोटोग्राफर पानी के अंदर भी शानदार तस्वीरें और वीडियो बना सकते हैं।
Documentary Film निर्माण में
डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण में भी GoPro का इस्तेमाल किया जाता है कई बार फिल्म का सीन वैसी तंग जगह में शूट करना होता है जहां बड़े-बड़े कैमरा ले जाना संभव नहीं होता है। उन तंग जगहों में GoPro आसानी से दृश्य शूट करने में सक्षम होता है।
GoPro के Feature
GoPro कैमरा में बेहतरीन फीचर दिया गया है जिसकी मदद से शानदार फोटो और वीडियो बनाया जाता है वे सभी फीचर्स इस प्रकार है:
Smooth Stabilization – GoPro कैमरा में स्मूथ स्टेबलाइजेशन का फीचर मिलता है। जिससे अगर आप दौड़ भाग करते हुए भी वीडियो बनाते है तो वीडियो स्टेबल रहेगा। जो कि अन्य महंगे कैमरे में दिए जाते है।
TimeLeps और Slow Motion – इस कैमरा डिवाइस में टाइम लेप्स और स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान किया जाता है। टाइम लेप्स फीचर की मदद से अपने स्पेशल मोमेंट्स को fast-forward तरीके से रिकॉर्ड किया जाता है जबकि स्लो मोशन में किसी भी Seen को ऑटोमेटिक Slow करके रिकॉर्ड करता है।
Waterproof – GoPro कैमरा में वाटरप्रूफ का फीचर बेहद ही शानदार फीचर्स है इस फीचर की मदद से आप पानी के अंदर फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं। आप 50 फीट गहरे पानी में 10 मिनट तक वीडियो शूट कर सकते हैं।
High Frame Rate और HD Quality – इस कैमरा में हाय फ्रेमरेट 120fps पर वीडियो शूट किया जा सकता है जबकि इसमें 4K वीडियो भी हाई फ्रेम रेट पर सूट आसानी से कर सकते हैं। GoPro Latest Version कैमरा में 5K Resolution में भी वीडियो शूट किया जाता है।
Ultra Wide Angle– GoPro कैमरा में 170 डिग्री का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दीया रहता है जिससे चौड़ा (Wide) सीन शूट करने में मदद मिलता है।
Mount की सुविधा – GoPro में अनगिनत माउंट की सुविधा उपलब्ध है। GoPro में माउंट का प्रयोग करते हुए इसे हेलमेट सिर, कलाई में भी आसानी से फिट किया जा सकता है। इसके अलावा मोटरसाइकिल, पालतू जानवर, ड्रोन, रेलिंग और ग्लाइडर पर भी आसानी से फिट कर सकते हैं।
Add External Mic – GoPro में आप एक्सटर्नल माइक भी लगा सकते हैं। जिसकी मदद से आप कहीं भी बैठकर रिकॉर्ड किए जा रहे सीन का वॉइस ओवर कर पाएंगे।
GoPro Ke Fayde
- GoPro साइज में छोटे और हल्के होते हैं जिसकी वजह से इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है।
- इस कैमरे में फुल एचडी के साथ हाई फ्रेम रेट पर 4K और 5k Resolution में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- GoPro की मदद से टाइम लेप्स और स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
- एक कैमरा डिवाइस वीडियो के साथ ही फोटो क्लिक करने का सुविधा प्रदान करता है।
- GoPro एक वाटरप्रूफ डिवाइस है जिससे पानी के अन्दर भी शूट किया जा सकता है।
- इस डिवाइस में वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर उपलब्ध है।
GoPro Ke Nuksaan
इसका कैमरा डिवाइस के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी है जिसे नीचे दर्शाया जा रहा है।
- GoPro कैमरा का बैटरी उम्मीद के मुताबिक कमजोर है जिसके कारण जल्दी समाप्त हो जाता है। जिससे बचने के लिए अतिरिक्त बैटरी और चार्जर हमेशा साथ रखना पड़ता है।
- लगातार ज्यादा शूट करने पर GoPro कैमरा जल्दी Hit होकर डायरेक्ट बंद या Hang हो जाता है। यह समस्या High Temperature यानी गर्मी के दिनों में ज्यादा होता है।
- इस कैमरा डिवाइस में मैनुअल मोड नहीं मिलता है जिससे शटर और अपर्चर को एडवांस कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। हालांकि Protune Mode के द्वारा एक्स्पोज़र को बदला जा सकता है।
- इस कैमरे में ऑप्टिकल जूम की सुविधा नहीं दिया रहता है। इसके अलावा यह Fixed फोकल लेंस पर काम करता है जिससे किसी भी ऑब्जेक्ट को नजदीक लाने पर ठीक से फोकस नही कर पाता है।
GoPro कैमरा की कीमत
GoPro कैमरा की कीमत उनके Version के ऊपर डिपेंड करता है। नीचे बाजार में उपलब्ध उनके सभी Version का अनुमानित Price दर्शाया जा रहा है।
- GoPro Hero7 Price – ₹ 29,999
- GoPro Hero8 Price – ₹ 39,900
- GoPro Hero9 Price – ₹36,490
- GoPro Hero10 Price – ₹49,999
GoPro से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- GoPro कैमरा कब लांच किया गया था?
उत्तर: GoPro कंपनी के स्थापना 2002 में किया गया था उसी साल GoPro कैमरा को भी लॉन्च किया गया था।
प्रश्न – GoPro कैमरा को किसने बनाया था?
उत्तर: GoPro कैमरा को Nick Woodman ने बनाया था।
प्रश्न- GoPro का फर्स्ट कैमरा डिवाइस कौन था?
उत्तर: GoPro कंपनी ने अपना पहला कमरा GoPro Hero के रूप में लांच किया था।