English Seekhne Ke Liye Best Apps 

नमस्कार दोस्तों आजकल सभी को English सीखने तो होते हैं लेकिन उनके पास समय की कमी, पैसे की कमी जैसे परेशानी बीच में रोड़ा बन जाते है। अगर आपको घर बैठे बिना पैसे के English सीखने का मौका मिले तो कैसा रहेगा। जी हां आज हम आपको बिना पैसे के English सीखने का उपाय बताने जा रहे हैं। 

English Seekhne Ke Liye Best Apps 

आप सभी को मालूम तो होगा ही कि आजकल English सीखना कितना इंपॉर्टेंट है। बिना English सीखे आप अच्छा जॉब, अच्छा लाइफस्टाइल नहीं प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आज हम English सीखने के लिए बेस्ट Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके मदद से आप English सीख कर एक्सपर्ट भी बन सकते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े। 

Top 7 Best App For English Learning

Sl.NoEnglish Learning App Name
1Duolingo
2Hello English
3Talk New
4Enguru
5Namaste English
6Busuu App
7HelloTalk

English Seekhne Ke Liye Best Apps 

वैसे तो आजकल इंटरनेट पर English सिखाने के लिए कई Apps मौजूद है जो फ्री के साथ, बेस्ट English सिखाने का दावा तो करते है लेकिन वे दावा गलत होते है। लेकिन हमने रिसर्च करके English सिखाने के लिए बेस्ट Apps का लिस्ट तैयार किया है जिसके बारे में नीचे दर्शाया जा रहा है। 

1. Duolingo 

अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है English लर्निंग को देने के लिए और आप Regularly सिर्फ आपने English के बेसिक प्रेक्टिस करना चाहते हैं तो Duolingo App एक बढ़िया ऑप्शन है। इसकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है इसका Fun Element इंटरफेस। 

इस ऐप्स की शुरुआत में इंग्लिश सीखने का उद्देश्य पूछा जाता है यानी आप इंग्लिश किस लिए सीखना चाहते है Job के लिए या बात करने के लिए या अन्य के लिए। आपके द्वारा चयनित किए गए उद्देश्य के अनुसार ही Santence तैयार किया जाता है और इंगलिश सिखाया जाएगा।

इस Apps की मदद से आपके रीडिंग, स्पीकिंग और लिशनिंग तीनों स्किल इंप्रूव करने के लिए AI की मदद से टीचिंग कराया जाता है। 

2. Hello English 

यह Apps स्पेशल इंटरमीडिएट लेवल के English सीखने वालो के लिए अच्छा ऑप्शन है। यहां आपको 400 प्लस लेसन फ्री में मिलते हैं जो Interactive Way बनाए गए हैं साथ ही आपको न्यू वर्ड सीखने को मिलते हैं और उनको Pronunciation भी समझाया जाता है।

Daily न्यूज़ फीचर की मदद से आप नई वर्ड सिख सकते हैं जो आपको डेली लाइफ में काम आते हैं इन तरीको से आपके Vocabulary काफी अच्छा हो जाता है आपको डेली बेसिस पर ज्यादा टाइम Invest किए बिना ही नई वर्ड सीखने को मिलते हैं। इस Apps में कुछ और इंटरेस्टिंग फीचर्स दिया गया है जैसे Word Game जहां आपको स्पीकिंग, लिसनिंग, रीडिंग से रिलेटेड Exercisess मिलते हैं जिसका तुरंत रिजल्ट और इंप्रूवमेंट के लिए टिप्स भी मिल जाएंगे। इससे आप प्रेक्टिस तो कर ही पाएंगे और अपने लेसन को उसी समय समझ कर उसमें इंप्रूव कर पाएंगे। 

हेलो English पर आपको English में कन्वर्सेशन की प्रैक्टिस भी करने का चांस मिलता है। आप हेलो English Apps में स्पीक फीचर यूज करके काफी सारे प्रैक्टिस कर पाएंगे इस Apps का बेस्ट पॉइंट यह है कि इसके लेसंस को आप कहीं भी किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं, वह भी बिना इंटरनेट की मदद से यानी कि यह ऑफलाइन तरीके से उपयोग कर सकते है। यह फीचर्स बाकी English Apps से इसे बेहतर बनाता है।

3. Talk New 

स्पोकन English प्रैक्टिस करने में हमारे साथ सबसे बड़ा समस्या यह होता है कि हमारे पास कोई नहीं होता जिसके साथ हम English में बात कर पाए। इन सभी प्रॉब्लम का वन स्टॉप सॉल्यूशन चाहिए तो TalkNew Apps आपके इन समस्याओं का समाधान आसानी से करने में सक्षम है।

इस Apps पर आप उन लोगों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं जो आपके ही तरह English स्पीकिंग की प्रैक्टिस करना चाहते हैं आप फ्रेंडली किसी के साथ भी कर कनेक्ट करके उनके साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं।

इस Apps में एक बढ़िया फिचर यह भी मिलता है कि अगर आपने किसी के साथ बात की और आपको उनके साथ English की प्रैक्टिस करने में मजा आता है तो आप फिर से उनके साथ कनेक्ट कर सकते हैं। 

4. Enguru 

फ्री में English सीखने के लिए इंटरनेट पर मौजूद टॉप Apps में से एक है। इस Apps में English सिखाने के लिए कोर्स तैयार किए गए हैं जो फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। Enguru Apps में कई बेहतरीन फीचर दिया गया है जैसे Vocabulary,  English ग्रामर, English डिक्शनरी और वीडियो क्लासेस। 

अगर आप कुछ पैसा देकर English सीखना चाहते हैं तो इस Apps में प्रीमियम प्लान भी लॉन्च किया है जिसमें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बेहतरीन टीचर द्वारा English का ऑनलाइन क्लास लिया जाता है। 

इस Apps में सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें केवल English ही नहीं बल्कि भारतीय क्षेत्रीय भाषा जैसे- गुजराती, मराठी, पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगु जैसे भाषाओं को आसानी से सीख सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस Apps को 4 पॉइंट 5 स्टार रेटिंग के साथ 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। 

5. Namaste English 

इस Apps की मदद से आप अपने रोजाना में यूज होने वाले Sentence के साथ-साथ वोकैबलरी भी सिखाया जाता है। इस Apps में बिग्नेर लेवल, इंटरमीडिएट लेवल और एडवांस लेवल में English सिखाया जाता है। 

इस Apps के अन्य फिचर के बारे में बात करें तो इसमें Balloon Game, Boat Game, Hindi To English Dictionary और Sentence Building जैसे यूजफुल फीचर दिया गया है जिससे आपकी English काफी ज्यादा इमरूव होता है। इस Apps को 1 मिलियन लोगो ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है जबिक इसे 4.5 स्टार की रेटिंग दिया गया है।

6. Busuu Apps 

अगर आपको English सीखने में इंटरनेट बाधा बन रहा है तो Busuu Apps आपके इस समस्या का समाधान कर सकता है। इस Apps में आप बिना इंटरनेट के यानी कि ऑफलाइन तरीके से English सीख सकते हैं इसके लिए बस आपको एक बार लेसन डाउनलोड करना होता है। 

इस Apps की खासियत खासियत यह भी है कि आमतौर पर बातचीत में प्रयोग होने वाले संटेंस पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इसके अलावा स्पेलिंग और सेंटेंस में इंप्रूवमेंट के लिए भी लेसन दिया जाता है। 

7. HelloTalk 

अगर आपको सोशल नेटवर्किंग Apps की तरह चैट करते हुए English सीखने को मिलने लगे तो कैसा रहेगा। जी हा आप Hellotalk Apps में मौजूद चैट फिचर को मदद से English सीखने लगेंगे। अगर आप इस Apps में English सीखते-सीखते बोर हो रहे हैं तो आप इस Apps पर फोटो और वीडियो शेयर करके कई लोगों से इंटरेक्ट कर सकते है।

नोट: English Seekhne के लिए ऊपर दिए गए सभी ऐप्स Google Play Store पर उपलब्द है जहा से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

English Learning App से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न- घर पर बैठकर इंग्लिश कैसे सीखे?

उत्तर: अगर आप घर पर बैठकर इंग्लिश सीखना चाहते है तो उपर दिए गए ऐप्स की मदद ले सकते है जो आपके इंग्लिश को इंप्रूव करेगा।

प्रश्न – ऑनलाइन कितने दिन में English सीख सकते हैं?

उत्तर: ऑनलाइन या ऑफलाइन कितने दिन में इंगलिश सिखना यह आपके ऊपर निर्भर करता है। लेकिन अनुमानतः ऑनलाइन English Seekhne में कम से कम 6 महीने का समय लग सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *