Top 5 Best App For Video Editing 

नमस्कार दोस्तों सोशल मीडिया के जमाने में सभी लोग फोटो और वीडियो को एडिट करके Actrective लुक में पोस्ट करना चाहते हैं। फोटो एडिट करना तो आसान काम है लेकिन वीडियो एडिट करने में काफी कठिनाइयों होती है। वीडियो एडिट करने के लिए आपके पास बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्स के साथ-साथ टेक्निकल नॉलेज भी होना आवश्यक है। 

Best App For Video Editing

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Top 5 Best App For Video Editing के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमे Video पर Text लगाना, Background Remove करना, Effect Lagana, 2-3 वीडियो एक साथ Merge करना इत्यादि Feature मौजुद है। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ कर उन बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप्स का इस्तेमाल करें। 

Top 5 Best App For Video Editing App List

वैसे तो गूगल और प्ले स्टोर पर Unlimited App वीडियो एडिट करने के लिए मिल जायेंगे लेकिन वे सभी एप्लिकेशन हमारे मन मुताबिक वीडियो एडिट नही कर पाते है। लेकिन नीचे दिए गए 5 वीडियो एडिटिंग ऐप आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने वाला है।

Sl.NVideo Editing App NameShort Feature
1KineMasterCropping Videos, Cutting, Splicing, Adding Text, Special Effects ,Images and Stickers
2FilmoraGoAnimated Subtitles, Speed Control, Audio Equilizer, Effect Store
3PowerDirectorAudio Capture, 3D Video Editing, Animations & Transitions, Access Controls/Permissions,, Activity Dashboard, Color Grading, Audio Library, Brand Overlay
4QuikSpeed adjustment tool, Unlimited editing, Unlimited Mural events,  25 additional photo and video filters, Two additional themes:Travel and Glitch, 190 background music tracks
5VivaVideoSplitting, Merging, Trimming, Speed Control, Reverse, Slow Motion, Animation

Top 5 Best App For Video Editing 

नीचे वीडियो एडिटिंग करने के लिए Top 5 Best App और उनके फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जा रहा है जो फ्री मे भी इस्तेमाल करने के लिए उपलब्द है। इस पोस्ट को पढ़कर आप Best Video Editing App का चुनाव कर सकते हैं। 

1. Kinemaster 

वीडियो एडिटिंग करने के लिए काइन मास्टर सबसे लोकप्रिय ऐप है। इस एप को सबसे ज्यादा यूट्यूबर इस्तेमाल करते है। इस ऐप का इंटरफेस बेहद ही आसान है जिससे सभी लोग आसानी से प्रोफेशनली वीडियो एडिट कर सकते हैं। इस ऐप में वीडियो एडिटिंग के लिए सभी बेसिक टूल्स मौजूद हैं। इस ऐप में Multi Layering की सुविधा मिलता है जिससे वीडियो वीडियो एडिट करना आसान हो जाता है।

KineMaster एप्लीकेशन Free Version और Paid Version के साथ गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। फ्री वर्जन में आपके वीडियो वाटरमार्क के साथ एडिट होते है जबकि में Paid वर्जन में बिना वाटरमार्क के अलावा ऑडियो क्वालिटी इनहांस, 4K में वीडियो एक्सपोर्ट और एनीमेशन इफेक्ट  इत्यादि फीचर मिलता है। इस ऐप को प्लेस्टोर पर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। 

KineMaster Feature

  • एप्लीकेशन में ग्राफिक्स फोंट स्क्रीन स्टीकर्स ट्रांजिशंस क्लिप इत्यादि इनबिल्ट रहते हैं जिससे आपका वीडियो शानदार एडिट होता है।
  • इस ऐप में मल्टीपल लेयर में वीडियो स्टीकर इमेज और टेक्स्ट ऐड करने की सुविधा है।
  • कीफ्रेम एनीमेशन टूल्स और एडमिशन लेयर की सुविधा
  • वॉइस चेंजर, साउंड इफेक्ट, बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉइस ओवर की सुविधा
  • इफेक्ट के लिए ब्लडिंग मोड की सुविधा
  • ग्रीन स्क्रीन ऑडियो एडिटिंग वॉल्यूम कंट्रोल और क्रोमा की सुविधा
  • ऑडियो और वीडियो के लिए मल्टीपल लेयर की सुविधा
  • अशिष्ट स्टोर की मदद से स्टीकर इमेज बैकग्राउंड डाउनलोड करने की सुविधा
  • वीडियो एडिटिंग ट्यूटोरियल सीखने के लिए ऑफिशल युटुब चैनल। 

2. FilmoraGO 

Filmora GO ऐप वीडियो एडिटिंग करने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। इस ऐप में बेसिक वीडियो एडिटिंग फीचर के अलावा Cutting, Treeming, Add Music और Slow Motion में वीडियो एडिटिंग करने की सुविधा मौजूद है।

यह ऐप भी Free Version और Paid Version के साथ उपलब्ध है। FilmoraGo एप्लीकेशन कंप्यूटर और एंड्राइड फोन दोनों के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के पेड वर्जन में काफी ज्यादा फीचर दिए गए हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 

FilmoraGo Feature 

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डायरेक्ट फोटो और वीडियो इंपोर्ट करने की सुविधा।
  • वीडियो में लिप्सिंग करने की सुविधा
  • Various Diamantion जैसे- स्क्वायर, सिनेमा, पोर्टेड इत्यादि में वीडियो क्रिएट करने की सुविधा।
  • Reverse, Trim Or Rotate Videos, Add Text Overlays, Play With Speed की सुविधा
  • कई सारे भाषा सपोर्ट की सुविधा
  • 4K में वीडियो एक्सपोर्ट की सुविधा 

3. Power Director 

Power Director एक  शानदार एंड्राइड वीडियो एडिटर ऐप है जो आपको 4K में वीडियो बनाने, मल्टी टाइमलाइन की सुविधा में वीडियो एडिट करके उन्हे डायरेक्ट फेसबुक, इंस्टाग्राम और युटुब पर शेयर कर सकते है।

इसके अलावा इस ऐप में Add Music, Transition, Motion Title, Effect, Emoji Effect इत्यादि फिल्टर की सुविधा इनबिल्ट रहता है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किए है। 

PowerDirector Feature

  • 4K Resolution में वीडियो एक्सपोर्ट करने की सुविधा
  • Shaky Footage के लिए Video स्टेबलाइजर की सुविधा
  • ग्रीन स्क्रीन बैकग्राउंड एडिट करने के लिए Chroma Key उपलब्ध
  • Double एक्स्पोज़र इफेक्ट की सुविधा
  • मल्टीपल ब्लेंडिंग मोड और मल्टीपल टाइम लाइन इंटरफेस की सुविधा
  • रॉयल्टी फ्री स्टॉक लाइब्रेरी की सुविधा
  • वीडियो और इमेज को डायरेक्ट गूगल ड्राइव में डाउनलोड की सुविधा
  • Pre Templat की सुविधा 

4. Quik 

गोप्रो (जो कि एक कैमेरा डिवाइस है) द्वारा लांच किया गया यह ऐप एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस एप के द्वारा वीडियो एडिट करना बेहद आसान होता है क्योंकि इसमें केवल फोटो ऐड करना पड़ता है और इनबिल्ट स्पेशल इफेक्ट के साथ ऑटोमेटिक वीडियो क्रिएट हो जाता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जो 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किए हैं। 

Quik Features 

  • Hd 1080p में वीडियो एक्सपोर्ट करने की सुविधा
  • Verious Dimension जैसे- स्क्वायर, पोर्टेड और सिनेमा में वीडियो बनाने की सुविधा
  • टीम और रोटेट वीडियो, Add Text, Overlay, Change Voice Speed की सुविधा। 
  • वीडियो बीट के आधार पर Auto Edit Music की सुविधा।

5. VivaVideo 

VivaVideo एंड्रॉयड के लिए एक फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में वीडियो एडिट करने के लिए सभी बेसिक फीचर मौजूद होते हैं जो अन्य वीडियो एडिटिंग ऐप में दिए जाते हैं।

इस ऐप में म्यूजिक के साथ फोटो से वीडियो बनाना, ट्रांजिशन के साथ वीडियो एडिट करना, वीडियो में वीडियो मिलना, Video में Clip Add करना जैसे कार्य आसानी से किया जाता हैं। इसके अलावा ऐप में इनबिल्ट सैकड़ों Special Effects/ Stickers/ Filters/ Animated clips की मदद से बेहतरीन वीडियो कम समय में बनाया जाता है। 

VivaVideo Feature 

  • सॉन्ग इफेक्ट के साथ प्रोफेशनल वीडियो बनाने की सुविधा
  • Photo में Music लगाकर वीडियो बनाना
  • वीडियो इफेक्ट जैसे – बैकग्राउंड Blur, Slow Down Video, Speed Up जैसे फीचर्स मौजूद
  • कई Resolution जैसे 720p, 1080p, 4K, etc में वीडियो एक्सपोर्ट करने की सुविधा

Video Editing App से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न- KineMaster Pro कहां से डाउनलोड करें?

उत्तर: Kinemaster Pro एप्लीकेशन को पैसे देकर गुगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है।

प्रश्न- Youtube के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप कौन से हैं?

उत्तर: यूट्यूब के लिए KineMaster सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप है।

प्रश्न – Kinemaster में Watermark कैसे हटाएं?

उत्तर: Kinemaster में Watermark हटाने के लिए KineMaster Pro का इस्तेमाल करना पड़ेगा। काइनमास्टर प्रो ऐप के पैसे देकर आफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रश्न – क्या Video Editing करने के लिए कोर्स भी किया जाता है?

उत्तर: जी हां, Professional Video Editor बनना चाहते है तो इसके लिए कई कोर्स मौजूद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *